नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्यप्रदेश में नक्सलियों ने अपने संगठन में भर्ती होने का फरमान जारी किया है। संगठन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी में भर्ती होने के लिए जंगलों में पर्चे भी लगाए गए है। साथ ही 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए का 22 वां स्थापना दिवस मानने की अपील की है। हाल ही कुछ महीने में पुलिस जवानों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को ढेर किया है.
प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सलियों की गतिविधियां बदस्तूर बनी हुई है। जहां नक्सली आये दिन अपनी उपस्थिति का एहसास दिला रहे है। इसी बीच नक्सलियों ने दिन दहाड़े लांजी क्षेत्र के ग्राम चिलोरा के तिराहे में बैनर बांधे है और मौके पर पर्चे भी फेंके है।
नक्सलियों ने बेरोजगार युवाओं को बहला फुसलाकर खेला इमोशनल कार्ड?
इन पर्चों में नक्सलियों ने आगामी 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए का 22 वां स्थापना दिवस मानने की अपील की है। साथ ही नक्सलियों ने पर्चे में दल में शामिल होने और शोषण, उत्पीड़न से भरे व्यवस्था को ध्वस्त करने का भी उल्लेख किया है। पोस्टर में गरीबी शोषण, जाति मुक्त समानता पर आधारित जनवादी भारत निर्माण के लिए पीएलजीए में भर्ती होने का आह्वान किया है।
पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया है। लिखा है कि 2014 में मोदी ने चुनावी भाषणों में हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, फिर 2019 में चुनावी बजट में 5 साल में 60 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन यह दोनों वादे अन्य वादों की तरह जुमले ही साबित हुए। वस्तु स्थिती तो यह है कि मोदी राज में बेरोजगारी दर बीते 45 सालों में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इसके अलावा कई बातों का जिक्र किया है।
वहीं बैनर पोस्टर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे बरामद कर लिया है। घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है। सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस और हॉकफोर्स के जवान लगातार इंटीरियर क्षेत्रों में सर्चिंग कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक