नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से मानवता को शर्मसार करती तस्वीरें सामने आई है. एक ग्रामीण के बाड़ी के पास कूड़ेदान में नवजात कन्या शिशु मिली है, जो जीवित अवस्था में होने से हड़कंप मच गया. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. एक हाथ में फ्रैक्चर और दूसरे हाथ के 3 उंगली गायब है. वजन भी बहुत कम है. घटना लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम मोहगांव (धपेरा) की है.

मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण की बाड़ी के पास में एक नवजात शिशु देखा गया. जिसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई. पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में नवजात कन्या शिशु को दस्तयाब कर जिला अस्पताल के एसएनसीयू में इलाज के लिए  भर्ती कराया है.

MP TRANSFER BREAKING: राज्य प्रशासनिक सेवा के 38 अधिकारियों का तबादला, आधे से ज्यादा जिलों के बदले गए डिप्टी-संयुक्त और अपर कलेक्टर

मानवता को शर्मसार करती यह नवजात शिशु की तस्वीरें अब कई सवालों को जन्म देती दिखाई पड़ रही है. यहां ममता को त्यागकर एक मां ने अपने जीवित नवजात शिशु को ही कूड़े में फेंक दिया. लाड्ली लक्ष्मी अभियान के बावजूद एक मां का अपनी नन्हीं बेटी के प्रति निर्दयीपन सामने आया है, जो किसी अनैतिक मामला होने की संभावना है.

मप्र में खाद संकट पर पूर्व कृषि मंत्री बोले: ये सरकार निकम्मी है, प्यास लगने पर खोदते हैं कुआं, इनकी प्राथमिकता में ना पहले किसान था ना है और ना भविष्य में रहेगा

इस मामले मे एसएनसीयू प्रभारी डॉ. निलय जैन ने बताया कि नवजात शिशु की हालत बहुत गम्भीर है. जिसके शरीर पर चोट के निशान है. एक हाथ में फ्रैक्चर और दूसरे हाथ के 3 उंगली गायब है. जिसे किसी जानवर ने कुतर दिया है. फिलहाल नवजात कन्या शिशु को निगरानी में रखा गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus