नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा और गृहग्राम की पंचायत ग्राम पंचायत बघोली ने इतिहास रच दिया. यहां पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. हालांकि इनकी घोषणा होना बाकी हैं. शिवराज सरकार ने निर्विरोध निवार्चित पंचायत को इनाम देने की भी घोषणा की है. निर्विरोध निर्वाचन पर पंचायत को लाखों रुपए मिलेंगे. इससे पहले उमारिया जिले के ग्राम पंचायत चौरी के सरपंच सहित 11 पंच निर्विरोध चुनाव जीतकर सरपंच और पंच बन गए.
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा हैं. आज नामांकन जमा करने की अतिंम तारीख थी. ग्राम पंचायत बघोली में कुल 15 वार्ड और सरपंच पद के लिए एकल नामांकन जमा हुआ है. जिसमें सभी नामांकन महिलाओं ने दाखिल किया है. इस तरह से एकल नामांकन होने से यह तय हो गया कि इनका निर्वाचन निर्विरोध होना तय है. वही नवनिर्वाचित सरपंच पुष्पा बाहेश्वर ने भी इस चयन के लिए ग्रामीणों और आयुष मंत्री के प्रति आभार जताया हैं.
आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे की गृहग्राम में सभी पंच और सरपंच के पद पर महिलाओं का निर्विरोध निर्वाचन होने की खबर बालाघाट जिले में एकमात्र है. इस निर्विरोध निर्वाचन पर आयुष मंत्री कावरे ने सभी पंच, सरपंच और उपसरपंच का अपने कार्यालय में मुंह मीठा कराया और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया हैं. साथ ही उन्हें शुभकामनाये दी हैं.
MP पंचायत चुनाव पर एक और बड़ा ऐलान: निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को मिलेंगे 5 से लेकर 15 लाख तक पुरस्कार, जानिए पूरी डिटेल
मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि प्रदेश के मुखिया की महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए पहले चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था दी गई है. साथ ही पूरी पंचायत महिला प्रधान निर्वाचित होने पर उन्हें सम्मानित करने और पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई हैं. जिसे ग्राम पंचायत बघोली के लोगों ने स्वीकारा और सामुहिक रूप से एकमतेन होकर पूरी पंचायत में महिला बहनों का निर्विरोध निर्वाचन किया हैं. जो कि सराहनीय पहल हैं. गांव के विकास में हम सभी मिलकर सहयोग करेगें और गति प्रदान की जाएगी.
जानिए किसको कितना मिलेगा पुरस्कार
- निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को शिवराज सरकार 5 लाख का पुरस्कार देगी.
- पिछले और इस बार निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को 7 लाख पुरस्कार मिलेंगे.
- ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच सभी महिला चुनी जाएंगी, वहां 12 लाख का पुरस्कार मिलेंगे.
- जिन पंचायतों में निर्विरोध सरपंच और पंच सभी महिला चुनी जाएंगी, उन्हें 15 लाख का पुरस्कार दी जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक