नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की मलाजखंड नगर पालिका में फिर ट्रांसफर होकर आए सीएमओ लक्ष्मण सिंह सारस का विरोध हो रहा है। पार्षदों ने अचानक अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है और उन्हें वापस भेजने की मांग की जा रही है।

खबर का असर: 6 महीने से खाद्यान्न नहीं बांटने पर कार्रवाई, कलेक्टर ने राशन दुकान को किया निलंबित

पार्षदों का कहना है कि एक ईमानदार, निष्ठावान अधिकारी तत्कालीन सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे का तबादला करके राज्य शासन ने फिर उस अधिकारी को स्थानांतरित करके भेज दिया है, जो पूर्व में यहां पदस्थ रह चुके हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए थे। जिनके खिलाफ कई मामलों में जांच कार्रवाई भी जारी है। ऐसे में उनकी वापसी, जांच को प्रभावित भी कर सकती है।

वरिष्ठ नेता ने बताई कांग्रेस की दयनीय हालत की वजह! VIDEO: कहा- जितने भी प्रभारी आए, मछली ‘भात’ खाकर चले गए, संगठन को एकजुट नहीं किया

पार्षदों की मांग है कि तत्कालीन सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे को वापस लाया जाए और नवागत सीएमओ लक्षण सिंह सारस का यहां ट्रांसफर निरस्त किया जाए। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। पार्षद अब्दुल सोहेल ने कहा कि नवागत सीएमओ लक्षण सिंह पर कई मामलों में जांच चल रही है। ऐसे में उनकी वापसी, जांच को प्रभावित भी कर सकती है। इसलिए यह ट्रांसफर निरस्त किया जाए।

VIDEO: स्वास्थ्य केंद्र में शराब पीने से रोका तो शराबी ने आशा कार्यकर्ता को पीटा, बाल पकड़कर जमीन पर पटका, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus