नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य पार्टी के दावेदारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में बालाघाट के राजा लिल्हारे एक उभरते सितारे के रूप में सामने आ रहे हैं, जो कांग्रेस पार्टी के युवा नेता भी है। बताया जा रहा है कि राजा लिल्हारे 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से दावेदारी कर सकते हैं।

राजा लिल्हारे वर्तमान में बालाघाट जिला पंचायत के उपाध्यक्ष है और साथ ही विगत वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों में हमेशा से ही जनता के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आये है। इतना ही नही उन्होंने लंबे समय से हर जाति समाज के लोगों के बीच पहुंचकर सामाजिक सेवा भी की है।

चुनावी साल में सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान: एमपी में बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली होगी स्थगित, अनुदान पर खेतों में लगेंगे ट्रांसफॉर्मर

एमपी चुनाव को लेकर दावेदारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। वहीं दोनों पार्टियां भी अपने-अपने स्तर पर सर्वे करा रही हैं। बात की जाय प्रदेश के बालाघाट जिले की तो यहां 6 विधानसभा सीट है। जिसमें वर्तमान में 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस, 2 में भाजपा और 1 विधानसभा सीट पर निर्दलीय विधायक का कब्जा है।

फिलहाल आगामी विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो बालाघाट विधानसभा में लंबे अरसे से भाजपा का कब्जा है। बालाघाट की राजनीति के क्षेत्र में अगर देखा जाए तो राजा लिल्हारे एक जाना माना और चर्चित चेहरा है। जिन्होंने अपने बलबूते जनता के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो बीते जिला पंचायत चुनाव में राजा लिल्हारे को अपने क्षेत्र में जनता का भरपूर सहयोग भी मिला है। जिला पंचायत चुनाव में उन्हें अपने क्षेत्र से कुल लगभग 21000 मत मिले और लगभग 15000 मतों से उन्होंने जीत भी हासिल की थी।

कमलनाथ के निर्देश के बाद अलर्ट: अचानक पोलिंग बूथ पहुंचे दिग्विजय सिंह, वोटर लिस्ट में खुद चेक किया अपना नाम, बीएलओ से की चर्चा

राजा बोले- युवाओं को मिले अवसर

वहीं अब जनता की रायसुमारी के अनुसार माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि उन्हें पार्टी से टिकट मिलती है तो निश्चित ही वे बालाघाट जिले के लिए एक नए युवा नेता के रूप में सामने आएंगे और जनता के प्रति अपना एक अलग दायित्व निभाएंगे। वहीं राजा लिल्हारे ने चर्चा करते हुए कहा कि राजनीति में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर दिए जाने चाहिए ताकि युवाओं को भी आगे आने का मौका मिले।

बीजेपी पर लगाया आरोप

उन्होंने वर्तमान में जिले में मंत्री पद पर आसीन और लंबे समय से पार्टी पद में काबिज नेताओं को लेकर कहा कि विकास के नाम पर बालाघाट मे सिर्फ भूमि पूजन किए जा रहे हैं। जिन कार्यों का भूमिपूजन गांव के सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए जाने चाहिए उन कार्यों का भूमिपूजन मंत्री और विधायक लेवल के नेता कर रहे हैं। विकास केवल भूमि पूजन तक ही सिमटकर रह गया है। राजा लिल्हारे ने कहा कि भाजपा के द्वारा विकास पर्व तो मनाया जा रहा है, लेकिन बालाघाट की बात करें तो अन्य जिलों की अपेक्षा यहां पर किसी भी तरह का विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव, राजनीतिक मुद्दे और बतौर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने अपनी भूमिका को लेकर तमाम तरह की चर्चा की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus