नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट की वारासिवनी पुलिस ने मतगणना के दिन दिनदहाड़े ग्राम कायदी में गोलीकांड वाले मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिनके पास से देशी कटटा व पिस्टल तथा 2 नग पिस्टल की मैग्जीन व 3 नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया हैं। यह पूरा घटनाक्रम आरोपी राजू उर्फ मुकेश बनोटे ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक पर पड़ोसी युवक राकेश लिल्हारे पर गोली चला दी थी। इस गोलीकांड के लिए उसने बिहार के एक सहयोगी आर्यन उर्फ मिनत्तुला शेख का सहयोग लिया था।

सिमी पर प्रतिबंध को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई: सरकार ने रखा अपना पक्ष, कई अहम सबूत किए पेश

गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे राकेश लिल्हारे इस समय नागपुर में भर्ती हैं। जिसकी हालत गंभीर हैं। घायल राकेश लिल्हारे और आरोपी राजू ऊर्फ महेश बनोटे आमने-सामने रहते हैं। राजू ऊर्फ महेश बनोटे की पत्नी के साथ राकेश का कथित तौर पर अवैध संबंध था। आरोपी की पत्नी इस समय मायके में रह रही और जीवन निर्वाह भत्ता के लिये माननीय न्यायालय की शरण पहुंची हुई हैं। 

छात्रों के बीच जमकर चले लात-घूंसे: मामूली कहासुनी के बाद हुआ विवाद, VIDEO वायरल

राजू इस घटनाक्रम से बहुत खिन्न था और वह पड़ोसी युवक राकेश को निशाना बनाने के फिराक में था। जिसके लिए उसने योजना बनाते हुए बिहार से अपने साथी आर्यन उर्फ मिनत्तुला शेख को बुलाया। उसी ने कटटा और पिस्टल की व्यवस्था की। 21 मई से राजू ऊर्फ महेश बनोटे और आर्यन ऊर्फ मीनतुल्ला साथ रह रहे थे। 4 जून को उन्होंने पहले राकेश लिल्हारे से विवाद किया और उसके पश्चात घर पर पहुंचकर राकेश लिल्हारे पर गोली चला दी थी। जो कि राकेश के सीने में लगी। गंभीर हालत में उसे नागपुर रेफर किया गया हैं। वहीं घटना के बाद से दोनों ही आरोपी फरार थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

पटवारी पर महिलाओं से मारपीट का आरोप: SDM ऑफिस पहुंचकर की कार्रवाई की मांग, इधर आरोपी ने दी ये सफाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए गोलीकांड करने वाले आरोपी राजू उर्फ महेश बनोटे व उसके साथी बिहार के रहने वाले आर्यन उर्फ मिनत्तुला शेख को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से देशी कट्टा व पिस्टल सहित 3 नग जिंदा कारतूस, 2 नग पिस्टल की मैगजीन जब्त किया हैं। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H