नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी की विकास यात्रा चल रही है. पार्टी के विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं. इस बीच नेताओं के अंनोखे अंदाज में प्रचार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का टपरी पर चाय बनाते हुए वीडियो सामने आया है. जो कि जमकर वायरल हो रहा है.

राहुल गांधी का ‘DNA’ विदेशी: गौरीशंकर बिसेन ने दिया विवादित बयान, बोले- दाढ़ी बढ़ाकर ढोंग कर रहे, ऐसे राष्ट्रद्रोही को देश के बाहर निकाल देना चाहिए

बालाघाट विधायक और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास यात्रा के जरिए गांव-गांव पहुंचकर सरकार के योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं. साथ ही अपने अनोखे अंदाज में कहीं घोड़े पर बैठकर नाच रहे हैं, तो कहीं खुद चायवाला बनकर लोगों को चाय पिला रहे हैं. इनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार को ललकारा: गौरीशंकर बिसेन ने कहा- पुरानी पेंशन की लड़ाई जारी रखूंगा, भले ही पार्टी से निकाल दें या पद से हटा दें

वीडियो में देखा जा सकता है कि गौरीशंकर पगड़ी पहनकर घोड़े पर बैठकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में लालबर्रा गांव की एक चाय की दुकान पर चायवाला बनकर चाय बनाते नजर आ रहे हैं. वहीं बिसेन आमजनों से बात भी कर रहे हैं और किसी चायवाले की तरह चाय-चाय की आवाज लगाते दिखाई दे रहे है. इस दौरान आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के समर्थक चाय वाला मोदी और चाल वाला गौरी भाऊ के जमकर नारे लगा रहे है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus