नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में तहसील कार्यालय में पोस्टल बैलेट पेपर का स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जिसके बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आज दोपहर 3 बजे के बाद स्ट्रांग रूम को खोलकर पोस्टल बैलेट का 50-50 बंडल बनाकर रखा जा रहा था। लेकिन इस कार्य को लेकर ऐसा कन्फ्यूजन हुआ कि बालाघाट कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट कर मामले को शांत कराया।

दरसअल, आज साेमवार को पोस्टल बैलेट सेर्टिंग कराने का कार्य कर्मचारी कर रहे थे। बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को सूचना देकर अवगत कराया गया था कि दोपहर 3 बजे के बाद रूम खोला जाएगा और उनके प्रतिनिधियों के मौजूदगी में बैलेट पेपर सेर्टिंग की जाएगी। जब यह कार्य हो रहा था, तब बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन इस कार्य को लेकर बाहर ऐसा कन्फ्यूजन हुआ कि अवकाश के दिन भी तहसील कार्यालय में अंदर ही अंदर बैलेट पेपर की गिनती हो रही है।

MP में Love Jihad:  युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर भगाकर ले गया अपने साथ, पुलिस ने किया बरामद, हिंदू संगठन के साथ थाने पहुंचे परिजन, कार्रवाई की मांग 

इंदौर में 900 अधिकारी-कर्मचारी करेंगे मतों की गणना, मतगणना में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण

इस सूचना पर कांग्रेस के समर्थक मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अमला से जानने का प्रयास किया तो उनके द्वारा संतोष जनक उत्तर नहीं मिला। इसके बाद इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर से की गई। उन्होंने तत्काल एसडीएम गोपाल सोनी मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले की स्थिति स्पष्ट की। इस बीच कांग्रेस की प्रत्याशी अनुभा मुंजारे भी समर्थकों सहित पहुंच गईं। जिससे कुछ देर तक गहमा गहमी का माहौल रहा। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus