नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ट्रक विद्युत लाइन से टकरा गया, जिससे ड्राइवर और हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बिजली सप्लाई बंद करवा कर दोनों के शवों को कब्जे में लिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना लामता थाना क्षेत्र के ग्राम सेरवी की है। बताया जा रहा है कि ट्रक गांव से धान लोड कर लौट रहा था। इस दौरान ड्राइवर ट्रक को रिवर्स किया, तभी गाड़ी 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आ गई और करंट पूरे ट्रक में फैल गई। इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी।

इसे भी पढ़ें: बैंक में चोरी का प्रयास: खिड़की तोड़कर अंदर घुसा था चोर, तभी आ धमकी पुलिस, फिर…

इधर, घटनास्थल पहुंची पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद करवाया। जिसके बाद ट्रक से साजिद खान और शादिक खान के शव को बाहर निकाला गया। हालांकि, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: दर्दनाक हादसे में 2 की मौत: बस और बोलेरो में भिड़ंत, गाड़ी में चिपके शव, दो की हालत गंभीर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m