नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर शनिवार को बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में कैप्टन मोहित ठाकुर निवासी हिमाचलप्रदेश और सहयोगी ट्रेनी महिला पायलेट वी. माहेश्वरी गुजरात कच्छ की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया है।

बता दें कि 18 मार्च की दोपहर 3.20 बजे वीटी एफजीएल-40 एयरक्राफ्ट इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान बिरसी विमानतल से उड़ान भरी थी। उड़ान के 15 मिनट बाद ही यह एयरक्राफ्ट बालाघाट के लांजी थाना के भक्कुटोला की दुर्गम पहाड़ी पर क्रेश हो गया। लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मौके पर पहुंची तो विमान का मलबा जगह-जगह बिखरा पड़ा था।

MP Plane Crash: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में चार्टर प्लेन हुआ क्रैश, दो ट्रेनी पायलट की जिंदा जलने से मौत

विमान हादसे का लोगों ने सुनाया आंंखों देखा हाल

ग्रामीण बारे लाल बरखड़े ने बताया कि विमान को पहले बस्ती के पास काफी नीचे उड़ान भरते देखा गया। जो कुछ देर में उंची पहाड़ी की ओर गया, जहां पेड़ से टकराने के बाद क्रैश हो गया। आग व धुआं देखकर वो मौके पर पहुंचे और देखा कि प्लेन क्रेश होने से कैप्टन और सहयोगी महिला की मौत हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद एयरफोर्स के अफसरों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर क्रैश हुए वीटी एफजीएल-40 एयरक्राफ्ट का मलबा बिखरा था। बता दें कि प्लेन हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश के मकान पर चला ‘हथौड़ा’: परिजनों ने बीजेपी नेता होने की दिखाई धौंस, लेकिन टीम ने एक नहीं सुनी

बता दें कि बिरसी पायलेट ट्रेनिंग सेंटर बालाघाट जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में है और अक्सर यहां के ट्रेनी पायलेट बालाघाट जिले की सीमा में छोटे विमान ट्रेनिंग के दौरान उड़ाते है। बालाघाट जिले में इसके पहले भी बिरसी ट्रेनिंग सेंटर के प्लेन क्रैश होने की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है। इससे पहले रीवा और मुरैना जिले में प्लेन क्रैश हुआ था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus