नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पूर्व मंत्री बीजेपी के वरिष्ठ विधायक गौरीशंकर बिसेन और उनके भतीजे विशाल बिसेन के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता लंबे समय से जारी है। इसी के चलते समय समय पर इनके तीखे वाले बयान सामने आते रहते हैं। इसी को लेकर मजदूर यूनियन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन जिन्होंने अपने चाचा पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन पर तीखा हमला करते हुए शहर की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
दरअसल, शहर में बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन रही है। वहीं शहर के स्थानीय हनुमान चौक में लंबे अरसे से सबसे ज्यादा पानी भरता है और यहां पर व्यापारी वर्ग से लेकर तमाम लोगों को बहुत दिक्कत होती है । एक दिन पहले पूर्व मंत्री गोरीशंकर बिसेन ने दल बल के साथ निरीक्षण कर मिट्टी हटाने के लिए स्वयं फावड़ा उठाया था। इसके अलावा शहर में एक महीने से पानी निकासी के लिए नाली सफाई और नाला खुदाई का अभियान भी इन्ही के नेतृत्व प्रारंभ किया गया है। इसके बाद भी सुधार नहीं है।
ग्वालियर से AAP ने किया चुनावी शंखनाद: सीएम केजरीवाल बोले- ‘आप’ को एक मौका दो, मामा को भूल जाओगे
इसी को लेकर भतीजा विशाल बिसेन ने कहा कि बिसेन बालाघाट विधानसभा के लगातार चार बार से विधायक और दो बार मंत्री रहे हैं। वर्तमान में भी विधायक है, इसके बाद भी शहर की व्यवस्था को सुधार नहीं पा रहे हैं और अब दिखावे के लिए फावड़ा पकड़कर मिट्टी हटाने का काम शोभा नहीं देता है। शहर की इस व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है तो पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन जिम्मेवार है। बता दें कि विशाल बिसेन ने पत्रकार वार्ता लेकर यह बयान दिया है साथ ही घोषणा की है कि वह निर्दलीय बालाघाट विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
Exclusive: MP MLA कोर्ट ने जीतू पटवारी को ठहराया दोषी, एक साल की सुनाई सजा, जानें क्या है पूरा मामला ?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक