नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) के खैरलांजी (Khairlanji) का रहने वाला एक युवक इन दिनों पाकिस्तान की जेल में बंद (jailed in pakistan) है। युवक की बहन ने दावा किया है कि उसका भाई पाकिस्तान की लाहौर जेल (Lahore Jain) में कैद है। जिसे लेकर बहन ने भाई को वापस लाने के लिए भारत सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

दरअसल, बहन संघमित्रा खोबरागड़े के मुताबिक, प्रसन्नजीत रंगारी ने बी फार्मा (B.Pharma) की पढ़ाई की है। 5 साल पहले प्रसन्नजीत मानसिक विक्षिप्त हो गया था और घर से कहीं चला गया था। जिसके बाद वह लंबे समय से घर वापस नहीं आया। वहीं जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलदीप कछुवाह ने बताया कि प्रसन्नजीत के पाकिस्तान लाहौर जेल में होने की जानकारी हैं। कुलदीप वहां की जेल में रह चुका हैं।

MP BREAKING: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर बनाए गए चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक, आदेश जारी…

अब प्रसन्नजीत की बहन उसे भारत वापस लाने के लिए दर-दर भटक रही है और रिहाई की गुहार लगाई है। वहीं इस पूरे मामले में बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने फिलहाल मामले संज्ञान में नहीं आया है। परिजन अगर सामने आएंगे तो चर्चा कर उनकी मदद की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि मामले में जानकारी मिलने पर हर संभव मदद की जाएगी।

बीजेपी ने राजस्थान को बताया रेपिस्तानः NCRB में खुलासा, वहां सबसे ज्यादा रेप के मामले, मीडिया प्रभारी आशीष ने प्रियंका के ग्वालियर दौरे पर साधा निशाना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus