संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले (Umaria District) के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में एक ही हफ्ते में 2 बाघों की मौत से हड़कंप मच गया है। बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में मानपुर वन परिक्षेत्र  के देवरी बीट में मृत बाघ का शव मिला है। शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। 

MP: खुदाई में मिले 240 सोने के सिक्के, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया लूट का आरोप, केस दर्ज, एसपी ने कही ये बात

इधर खबर लगते ही बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के अधिकारी मौके पर जाकर जांच की । फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। एक हफ्ते में मानपुर परिक्षेत्र के बफर जोन में बाघ की मौत की यह दूसरी घटना है। इसके पहले पिछले रविवार को एक बाघिन का शव इसी क्षेत्र में मिला था। 

MP CRIME: सागर में नाबालिग से रेप, आरोपी फरार, उज्जैन में दबंगों ने युवक को नंगा कर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद आहत युवक ने दे दी जान

अब एक और बाघ की मौत से बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व प्रबंधन सकते में है। वन अमला मामले की जांच कर रहा है। मेटल डिटेक्टर एवं डॉग स्क्वायड टीम के माध्यम से घटना स्थल की सर्चिंग कराई गई। वहीं एन.टी.सी.ए. की गाइडलाइन से बाघ के शव का अंतिम संस्कार किया गया। 

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus