समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बड़वानी जिले में पुलिस ने बायोडीजल के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए टैंकर और एक मिनी ट्रक जब्त किया है। इस कार्रवाई को पुलिस और एसडीएम अंजाम दिया है।
दरअसल, जिले सेंधवा ग्रामीण पुलिस और एसडीएम ने वाहन चेकिंग के दौरान बायोडीजल से भरे टैंकर MH-46-BM-7503 और मिनी ट्रक MH-04-CG-8280 को रोका, जिसमें डिस्पैच मशीन, नोजल, 33 हजार 200 लीटर बॉयो डीजल या केमिकल भरा है। इनकी वाहन सहित कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इस मामले पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा भी की है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पर लगातार अवैध बायोडीजल, यूरिया का अवैध कारोबार किया जा रहा है। क्षेत्र में ऐसे अवैध कारोबार करने वाले गिरोह सक्रिय नजर आ रहे हैं। जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोकसभा चुनाव, होली और रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट, शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक