समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी के सिविल सर्जन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सिविल सर्जन मनोज खन्ना स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को माला पहनाकर उनका पैर छूते नजर आ रहे हैं।

दर्दनाक हादसा: सड़क पर खड़े ट्रक को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, क्लीनर की मौत

दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शासन की योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा करने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी बड़वानी पहुंचे थे, जहां बैठक में भाग लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल पंहुचते ही सिविल सर्जन डॉक्टर मनोज खन्ना ने स्वास्थ्य मंत्री को माला पहनाकर उनके पैर छूकर उन्हें अस्पताल लेकर आए। मंत्री ने मरीज व उनके परिजनों से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया।

VIDEO: ग्रामीणों ने 7 लोगों को लात, घूसों और बेल्ट से पीटा, मवेशियों को कटिंग में ले जाने का आरोप

फटी चादर देकर लगाई फटकार

वहीं निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बेड पर फटी चादर देखकर फटकार भी लगाई। साथ ही जिला अस्पताल सहित जिले में डॉक्टर की कमी व जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए रेडियोलॉजिस्ट की कमी पर कहा कि 2 रेडियोलॉजिस्ट समेत 20 बोंडेड मेडिकल ऑफिसर,16 नियमित डॉक्टर सहित 13 स्पेशलिस्ट जिले को जल्द मिलेंगे।

समीक्षा बैठक में कार्यों पर जताया संतोष

इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बड़वानी जिले की स्थिति सन्तोषप्रद है, यहां काम हुए हैं। लेकिन स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में और भी बेहतर किया जा सकता है।

दर्दनाक हादसा: सड़क पर खड़े ट्रक को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, क्लीनर की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus