समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के चुनावी वर्ष में नेहा राठौर के एमपी का बा सॉन्ग बनते ही इस पर राजनीति तेज हो गई है। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस गाने पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे गालियां दे रहे हैं, पता नहीं क्या-क्या वीडियो गाने बना रहे हैं काबा काबा। 16 जुलाई रविवार को बड़वानी में आमसभा और रोड शो करने पहुंचे सीएम शिवराज ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए यहां मौजूद महिलाओं से पूछा, “क्या मैं आपको कंस मामा नजर आता हूं।  

चुनावी साल में लोक गीतों की एंट्रीः ‘एमपी में का बा’ के जवाब में ‘मामा मैजिक गीत’, नेहा राठौर को अनामिका अंबर का जवाबी गीत

दरअसल नेहा राठौर ने मध्य प्रदेश के चुनावी वर्ष में एमपी में का बा गाना रिलीज कर  राजनीतिक हलचल काफी तेज कर दी है। गाने में नेहा राठौर ने सीधी पेशाब कांड, उज्जैन महाकाल लोक, पटवारी परीक्षा, व्यापम परीक्षा मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए पहला मामा कंस रहे दूसरा मामा शकुनि रहे कलयुग में तीसरा यह मामवा का अवतार बोल शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। 

नेहा राठौर के खिलाफ BJP महिला विंग ने खोला मोर्चाः सीएम से माफी मांगने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं आज बड़वानी में शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा में गाने पर सवाल खड़े करते हुए लोगों कहा लोग गाने बना रहे हैं, पता नहीं कौन सी का बा का बा… इस बीच वहां मौजूद महिलाओं से पूछा क्या मैं आपको कंस मामा लगता हूं।  इसके साथ ही उन्हें कहा कि यह लोग मुझे गाली दे दे कर परेशान है यह दुबला पतला कहां से आ गया हमें सरकार में नहीं आने देता। 

अचानक सीएम पहुंचे मांझी और सपेरा समाज के बीच

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो के बाद  मांझी और सपेरा समाज के बीच पहुंचे ,जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी।  स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए आवास के पट्टे ना होना बताया जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कहा कि 15 दिन के अंदर आपको आवास के पट्टे मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री ने समाज के बीच ही कलेक्टर कमिश्नर को बुलाकर इसके निर्देश  दिए, जिस पर लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आभार व्यक्त किया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus