MP Fire News: मध्य प्रदेश के दो जिलों से अग्निकांड की खबर सामने आई है। बड़वानी जिले में ग्राउंड पर कचरे के ढेर में आग लगने से हड़कंप मंच गया। इधर, रायसेन जिले में मूर्ति बनाने वाले कारखाने में भीषण आग लग गई। जिससे वहां मौजूद लाेगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस जगहों में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया।

कचरे के ढेर में भड़की आग

समीर शेख, बड़वानी। शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे के ढेर में दोपहर को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। रहवासियों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और दमकल टीम को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डुडवे ने बताया कि आग कैसे लगी ये अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है। किसी कचरा गाड़ी में कोई जला हुआ समान आ गया होगा या फिर कोई अन्य कारण हो सकता है। टेंचिंग ग्राउंड में वेस्टेज कचरे को साफ करने का कार्य जिया जा रहा था। ऐसे में कचरे ने अचानक आग पकड़ ली। तेज हवा के कारण आग ले विकराल रूप धारण कर लिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बुझा लिया गया है।

मूर्ति बनाने के कारखाने में लगी आग

देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। शहर के मंडीदीप थाना क्षेत्र में स्थित मूर्ति बनाने वाले कारखाने में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। इस दौरान अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सामान धू-धूकर जलने लगा।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। वहीं आग लगने के बाद बिजली कंपनी ने करेंट सप्लाई बंद नहीं किया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H