समीर शेख, बड़वानी। पुलिस ने सेंधवा शहर में BJP नेता इमरान खत्री के बांड़े पर दबिश देकर 32 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों रुपए नकद, मोबाइल, 4 कार, 5 बाइक समेत ताश के पत्ते जब्त किए हैं।

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि बीजेपी पार्षद इमरान खत्री के बाड़े से जुआ खेलते हुए 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 9,25,000 नगद, 30 मोबाइल, 4 कार और 5 बाइक जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में कई महाराष्ट्र के लोग भी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

खबर का असर, दो सटोरी गिरफ्तार

नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। आईपीएल (IPL) मैच में सट्टा खिलाते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3100 रूपए नकद और 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं।

दरअसल, पन्ना नगर समेत जिले भर में सट्टे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। एक दिन में करोड़ों के दांव लगाए जाते हैं। इस गंभीर मुद्दे को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने सभी थाना प्रभारियों को IPL सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद मुखबिर तंत्र सक्रिय कर कोतवाली पुलिस ने इन्द्रपुरी कॉलोनी के पास से दो आरोपियों को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए दबोचा।

बड़े अपराधियों पर नहीं हो रही कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी 3100 रूपए और 2 मोबाइल जप्त किए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं लोगों को कहना है कि बड़े सटोरियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। बड़े अपराधियों पर कार्रवाई कमजोर हो गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus