समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में अतिथि शिक्षकों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा उन्होंने नियमितीकरण नहीं किया गया है। जिसे लेकर आज सोमवार को जिलेभर के अतिथि शिक्षक तख्तियां थामे और भीख मांगते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संभु वकोले ने बताया कि सरकार ने जो घोषणाएं की थी, उसके आदेश अभी तक जारी नहीं किए हैं। नियमितीकरण और 6 महीन से वेतन नहीं मिलने और कई मांगों को लेकर आज सड़कों पर उतरे हैं। पिछले 13 सालों से जिले में 4 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं।

किसने चुना सरकार को…आपने चुना है…मैंने नहीं…’, तहसीलदार का VIDEO वायरल, किसान को कहा- ‘चूजे हैं ये अंडे से निकले नहीं’

संभु वकोले ने कहा कि अब तक हमारा नियमितिकरण नहीं हुआ है। वहीं, 6 माह का वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। प्रमुख मांगों में अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की तर्ज पर नियमित किया जाए। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि सरकार द्वारा हमारी उपेक्षा की जा रही है। अपनी मांगों को लेकर हमने कृषि उपज मंडी से रैली निकालते हुए शहर में भीख मांगते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

फिर आदिवासी परिवार को नहीं मिला शव वाहनः ऑटो में ले गए डेड बॉडी, वीडियो वायरल

अतिथि शिक्षक कविता यादव ने बताया कि जिले के अतिथि शिक्षकों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि वेतन नहीं मिलने से घर की जरूरत पूरी करने में बहुत परेशानी हो रही। 1-2 महीने तक किसी तरह गुजारा हो गया, लेकिन अब गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है। अब तो भीख मांगने की नौबत आ गई है। बच्चों के स्कूलों की फीस तक जमा नहीं हो पा रही है।

निगमकर्मियों की हड़ताल ने बढ़ाई मुसीबत: पेंडिंग वेतन की मांग, नहीं चलने दी कचरा गाड़ी, शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-