समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में कलेक्टर से मिलने के लिए हॉस्टल की छात्राएं पैदल ही निकल पड़ी। नए हॉस्टल और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर छात्राएं कलेक्टर से मिलना चाहते थे। इसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी छात्राओं से मिलने पहुंचे और उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया।

जानकारी के मुताबिक, पानसेमल शासकीय कन्या परिसर की 39 छात्राएं नवीन छात्रावास भवन की मांग को लेकर आज सुबह कलेक्टर से मिलने पैदल निकल पड़ी। जब स्थानीय प्रशासन को सूचना मिली तो खड़ीखाम घाट पहुंचकर प्रिंसिपल संतोष पवार और होस्टल वार्डन, तहसीलदार सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी छात्राओं को समझाइश दी। इसके बाद छात्राएं वापस हॉस्टल लौट आई।

MP दौरे पर अमित शाह: ग्वालियर में क्लस्टर प्रबंध समिति की बैठक में हुए शामिल, कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद खजुराहो रवाना 

इस मामले की विधायक श्याम बर्डे को सूचना मिली तो वे तुरंत हॉस्टल पहुंचे और मौके पर मौजूद अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाता है, मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करें। वहीं मौके पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। फिलहाल, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कांग्रेस की ऑनलाइन बैठक: कमलनाथ बोले- लोकसभा चुनाव में बाजी पलटने कार्यकर्ता रहे तैयार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H