समीर शेख, बड़वानी। साल 2019 में सरदार सरोवर बांध की डूब में आए कई परिवार आज भी टिन शेड में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर के अनुसार पात्र लोगों को अपात्र घोषित कर सरकार ने 2019 से टिन शेड में रखा हुआ है। जिन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा नही दी जा रही है।
Jabalpur Blast Case: विस्फोट मामले में हुआ सनसनीखेज खुलासा, ब्लास्ट के वक्त कबाड़ गोदाम में थे भारी मात्रा में जिंदा बम
उन्होंने बताया की ऐसे एक दो नही बल्कि बड़वानी व धार जिले में करीब 500 परिवार है, जो आज भी टिन शेड में रहने को मजबूर है। जिनका कोई न कोई निराकरण सरकार को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ लाडली बहना से घर नहीं चलता, सरकार को श्रमिकों के कानून लागू करना चाहिए, पलायन रोकने के लिए रोजगार की गारंटी देना चाहिए। जिसको लेकर अब हम 4 जून तक इंतजार करेंगे।
पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में आया हिरण का बच्चा, कुत्तों ने हमला कर बनाया अपना निवाला
मेधा पाटकर ने कहा कि बारिश के पहले इनकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही बांध के जलस्तर को लेकर भी स्थिति स्पष्ठ की जाए। बांध के 122 मीटर जलस्तर पर 17 गेट खुलने चाहिए इसके ऊपर जल भराव न हो। जिसको लेकर हम चाहते है कि सरकार संवाद करें, अन्यथा हम 4 जून के बाद बड़ा अनिश्चित कालीन संघर्ष करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक