समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला अस्पताल में 8 दिन पूर्व जन्मी नवजात बच्ची के टीकाकरण के बाद उसके पैर में गंभीर इंफेक्शन फैलने का मामला सामने आया है। परिजनों ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की है। वहीं बच्ची को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है।
सामान्य डिलीवरी से हुआ था बच्ची का जन्म
मिली जानकारी के अनुसार शहर निवासी शोएब खान ने बताया कि उसकी पत्नी करीना को 20 जनवरी को सामान्य डिलीवरी से बच्ची का जन्म हुआ था। इसके बाद बच्ची के पैर में इंजेक्शन लगाया गया था। छुट्टी होने के बाद वे घर चले गए, लेकिन इसके बाद बच्ची को तेज बुखार के साथ पैर में इंजेक्शन वाली जगह इंफेक्शन होने लगा जो गंभीर रूप ले चुका है। बच्ची के पिता ने जिला अस्पताल में डॉक्टर से और सिविल सर्जन को भी इससे अवगत कराया है।
दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो की मौके पर मौत, वाहन के उड़े परखच्चे
वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर अनीता सिंगारे ने कहा कि जन्म के बाद बच्ची को प्रोटोकॉल के अनुसार टीका लगाया था। पैर में इन्फेक्शन होकर सूजन हो गई है, बच्ची का वजन भी काफी कम है। परिजन जब बच्ची को अस्पताल लेकर आए तब नियमानुसार शनिवार तक एसएनसीयू में उपचार किया गया। लेकिन परिजन निजी डॉक्टर के पास उपचार के लिए उसे लेकर गए। उसके बाद जिला अस्पताल लेकर आए, जहां से बच्ची को एमवाय अस्पताल इंदौर रेफर कर दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक