समीर शेख, बड़वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के दौरे पर रहेंगे। PM की होने वाली सभा को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन (Narmada Bachao Andolan) सक्रिय हो गई है। NBA ने कहा कि पीएम मोदी की सभा का नर्मदा घाटी के लोग बहिष्कार करेंगे। विस्थापितों के दुख दर्द में नहीं आए, अब वोटों की कमाई के लिए बड़वानी आ रहे हैं।
कल साेमवार को ग्राम पंचायत तलून की बजट्टा खुर्द में पीएम मोदी की आम सभा होनी है। इसे लकर अब ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ भी सक्रिय हो गई है। एनबीए प्रमुख मेधा पाटकर (Medha Patkar) ने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि 2013 के बाद पीएम मोदी पहली बार बड़वानी आ रहे हैं। जबकि डूब प्रभावितों का दुख दर्द देखने का उन्हें कभी समय नहीं मिला, जो उन्होंने ने ही दिया था।
एनबीए प्रमुख ने आगे कहा कि खुद का जन्मदिन मनाने के लिए सरदार सरोवर बांध में पानी भर के रखा। समय रहते छोड़ा नहीं और जब छोड़ा तो गुजरात के साथ एमपी में भी कई गांव डूब गए। लेकिन मोदी जी नहीं आए और न ही डूब प्रभावितों की सुध ली। अब विधानसभा चुनाव है तो वोटों की कमाई के लिए बड़वानी आ रहे हैं l पीएम ने कहा था 110 मीटर तक पानी भरने दो बिजली में एमपी को चमका दूंगा। लेकिन बिजली आज भी पूरी नहीं दे पाए।
उन्होंने कहा कि विस्थापितों का आज भी पुनर्वास नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत सरदार सरोवर बामश में पानी भरा। मेधा पाटकर ने सीएम शिवराज पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने खरगोन की सभा में कहा था कि मेरी बहनों सब भरपाई कर दूंगा, चिंता क्यों करती हो। लेकिन डूब में आए गांवों में अब तक पंचनामा ही नहीं बना पाए हैं तो भरपाई कैसे कर देंगे ?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक