समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से कुल 3 लाख का माल जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, सेंधवा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पुराना मंदिर रोड पर अवैध हथियार खरीदने बेचने की डील होने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने 16 देशी कट्टे, 50 देशी पिस्टल के जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की बाइक और 12 हजार कैश जब्त किया है। आरोपी में आसिफ उर्म अजू निवासी सेंधवा, गोखणन निवासी सेंधवा, अरबाज निवासी महाराष्ट्र और मोहम्मद नोमान निवासी चालीसगांव को गिरफ्तार किया है।

सनसनीखेज वारदात: अंधविश्वास की भेंट चढ़ी महिला; डायन समझकर युवक ने की हत्या, 17 दिन बाद मिला कंकाल

थाना प्रभारी सौरभ बॉथम ने बताया कि आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी अरबाज के खिलाफ लूट नकब्जनी, चोरी, अवैध फायर जैसे 4 गंभीर मामल दर्ज है। वहीं, आरोपी आसिफ के खिलाफ 3 गंभीर मामले दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने एक महीने पहले सुरबिनसिंह चावला खुरमाबाद निवासी से खरीदना बताया। फिलहाल पुलिस सुरबिनसिंह के तलाश में जुटी गई है।

अय्याशी के अड्डों पर एक्शन: पब-बार में अपराधियों के लगेंगे पोस्टर, मौज मस्ती करने वाले गुंडों पर रहेगी पैनी नजर, बदमाशों को एंट्री देने पर होगी कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus