समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले में बीते दिनों नकबजनी की घटनाएं सामने आई थी। इस मामले का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 3 लाख 35 हजार 460 का माल जब्त किया गया है।

एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि बड़वानी के नकबजनी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देश में सारे मामलों की बारीकी से जांच की गई। वहीं चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए। मुखबिर से सूचना पर कसरावद पुल चेकिंग पॉइंट पर नाकाबंदी कर चेकिंग की गई।

जहां आरोपी एक काले रंग की बिना नंबर की बुलेट से बड़वानी की ओर लेकर आ रहे थे। पुलिस को देख आरोपी बाइक पलटा कर भागने लगे, जिसके बाद उन्हें पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों से उनके नाम पूछने पर एक ने अपना नाम गोल्डी उर्फ उदय उर्फ उदया पिता रूप सिंह रूपनगर बताया। दूसरे आरोपी गोलू उर्फ बचकाना पिता दिलीप सिंह राठौड़ निवासी भवानी बाणगंगा इंदौर का होना बताया।

गुंडा टैक्स वसूली! बदमाशों ने राहगीरों को रोक कर मांगे पैसे, ना देने पर वाहनों में की तोड़फोड़ और मारपीट, एक घायल

पूछताछ में पता चला कि दोनों ही आरोपी मकान की रेकी कर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसकर बुलेट बाइक चोरी करना बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि थाना क्षेत्र के श्रीनाथ मेडिकल दुकानों और बेबी टाउन दुकान पर 23 मई की रात्रि में चोरी करना स्वीकार किया। मेडिकल स्टोर से 1 लाख 460 रुपए और बेबी टाउन दुकान से चांदी की दो चेन और चांदी दो अंगूठी, ब्रेसलेट सहित कुल मश्रुका 10 हजार हजार कर्मचारी कॉलोनी से चोरी की गई रॉयल इनफील्ड की बुलेट की कीमत दो लाख और एक ओनिडा की एलसीडी की कीमत 25 हजार और दो हजार नकदी और चोरी करने में इस्तेमाल औजार भी जब्त कर लिया है।

MP में नशे के खिलाफ होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई: नारकोटिक्स के मामलों को रोकने कमेटी गठित, इंटेलिजेंस के अफसर भी रहेंगे मौजूद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus