समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले (Barwani) में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सड़क हादसे (road accident) में एक प्रधान आरक्षक की मौत (head constable death) हो गई। आरक्षक के निधन से साथी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक, 53 वर्षीय प्रधान आरक्षक राधेश्याम सिसोदिया पिता सुकलाल, राजपुर थाने की भागसूर चौकी में पदस्थ थे। बताया गया कि प्रधान आरक्षक राधेश्याम भागसूर चौकी से राजपुर आ रहे थे। इस दौरान बड़वानी रोड पर बन रही नहर के पास हादसा हो गया है। वहीं राहगीरों और 108 की मदद से उन्हें राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लाडली बहना योजना में लापरवाही बरतना पड़ा भारी: नगर निगम ने एमपी ऑनलाइन कियोस्क को किया सील, लाइसेंस भी निरस्त

पुलिस जवान के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रधान आरक्षक राधेश्याम सहज सरल व्यक्तित्व के थे, उनके निधन पर राजपुर, सेंधवा सहित जिले के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर हैं। राधेश्याम सेंधवा शहर, ग्रामीण थाना में भी पदस्थ रह चुके हैं।

MP Breaking: डॉ. मनोज इंदुरकर होंगे श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के नए डीन, कल विस में अध्यक्ष ने कहा था “डीन को हटा दो सरकार की बदनामी क्यों करा रहे हो”

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus