समीर शेख, बड़वानी/नीलम राज शर्मा। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में एक बाद एक सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते रंगें हाथों पकड़े जा रहे है। ताजा मामला बड़वानी और पन्ना जिले से सामने आया है। जहां बड़वानी में जनपद सीईओ तो वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के एक बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

4 लाख 80 हजार की घूस लेते पकड़ाया जनपद सीईओ

बड़वानी के सेंधवा जनपद सीईओ रविकान्त उईके को 4 लाख 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि जनपद सीईओ ने मनरेगा का काम कराने के एवज 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत अंजनगांव सचिव सुनील ब्राह्मणे ने इंदौर लोकायुक्त से की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त ने जनपद सीईओ को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Mockdrill : महाकाल मंदिर के ऊपर मंडराया हेलीकॉप्टर, NSG कमांडों ने संभाला मोर्चा, परिसर को घेरकर शुरू की आतंकियों की तलाश, श्रद्धालुओं को भी बचाया, देखें वीडियो

ग्वालियर उपद्रव मामला: बिजनौर सांसद-सपा विधायक सहित 23 पर नामजद FIR, 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज, कलेक्टर-SP ने किया घटनाक्रम का आकलन

पन्ना टाइगर रिजर्व का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

पन्ना जिले से भी रिश्वत का मामला सामने आया है। लोकायुक्त की टीम ने पन्ना टाइगर रिजर्व में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान PTR के बाबू रमेश प्रसाद शुक्ला को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया कि रमेश प्रसाद शुक्ला ने संविदा कर्मचारी बृजेश रैकवार का मानदेय बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त ने मंगलवार को बाबू को पकड़ा है। दोनों ही मामलों में लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus