समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से चंदन की तस्करी का मामला सामने आया है। जहां तस्कर बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ की तरह चंदन की तस्करी कर रहे थे। महाराष्ट्र के नवापुर पुलिस ने रविवार को सेंधवा बाईपास गवाड़ी स्थित फैक्ट्री में छापा मारा। जहां से 2 क्विंटल 92 किलो चंदन की लकड़ी और चंदन का तेल जब्त किया है।

बड़वानी महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के नवापुर पुलिस ने सेंधवा से सटे नेशनल हाईवे क्रमांक 3 गवाड़ी गांव में स्थित चंदन के तेल बनाने की फैक्ट्री पर एक पिकअप वाहन क्रमांक MH46 बीएफ 0543 महाराष्ट्र की ओर से चंदन की तस्करी कर लाई गई थी। पुलिस ने बताया तस्करों ने चंदन की तस्करी करने का एक नया तरीका अपनाया था। गाड़ी बाहर से देखने पर खाली लगती थी पिकअप के अंदर एक बेसमेंट तैयार किया गया था, जिसके अंदर चंदन की लकड़ियों की तस्करी होती थी।

MP Crime: बाप-बेटे की हत्या से फैली सनसनी, गांव के बाहर बने मकान में मिला शव, ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

पुलिस ने 5 लाख की दो क्विंटल 92 किलो चंदन की लकड़ी और 19 लाख कीमत का चंदन का तेल जब्त किया है। फैक्ट्री के मैनेजर सहित दो आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं सेना वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से स्थानी पुलिस और वन विभाग पर भी सवाल उठना लाजमी है। अवैध तस्करी का यह काम बड़े पैमाने पर चल रहा था, लेकिन वन विभाग और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

फिल्मी स्टाइल में पुलिस पर फायरिंग: नशा तस्करों की घेराबंदी करने पर चलाई गईं गोलियां, जानिए फिर क्या हुआ ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus