समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी के कल्याणपुरा मार्ग के आसपास चूनाभट्टी मोहल्ले में एक पागल हो चूके कत्ते ने आतंक मचा दिया है। इस डॉग ने दो दिनों में 19 लोगों को काट लिया है। पागल कुत्ते ने एक-एक कर करीब 8-10 लोगों को कल्याणपुरा रोड व चूनाभट्टी मोहल्ले पर हमला किया। केवल कुछ ही घंटों में पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को अपना निशाना बना लिया। उसके आतंक से परेशान चूनाभट्टी के लोगों ने उससे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाये।

नदी में तैरता मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

घायल लक्ष्मण ने बताया कि पागल कुत्ते के आतंक से चूनाभट्टी मोहल्ले में पूरी तरह से हडकंप मच गया है। वह कुत्ता चुपचाप आकर लोगों को झपट पड़ता है। पागल कुत्ता एक-एक करके दो दिनों में मोहल्ले में करीब 19 लोगों को काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद सभी एंटी रैबीज लगवाने अस्पताल पहुंचने लगे।

 मिली जानकारी के अनुसार शहर के चूनाभट्टी मोहल्ले में मंगलवार की सुबह से ही एक पागल कुत्ते का आतंक मचाने का सिलसिला शुरू हो गया था। उस पागल कुत्ते ने एक-एक करके मोहल्ले में ही करीब 19 अलग-अलग लोगों को अपना निशाना बनाया। जिसमें बच्चे व महिला पुरुष व बुजुर्ग शामिल है। कई लोगों को पागल कुत्ते ने बुरी तरह से काटा है। एक व्यक्ति का अंगुठा ही काटकर निकाल दिया है। फिलहाल कुछ लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंत्री रामनिवास रावत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! क्या सीताराम आदिवासी करेंगे खेला, उपचुनाव में कैसे हासिल होगी जीत

जानकारों के अनुसार कुत्ते काटने की घटनाओं के पीछे मांस की लत माना जा रहा है। पहले इतने अधिक संख्या में कुत्ते अक्रामक नहीं होते थे। जगह-जगह पर खुलने वाले मुर्गा, मीट, मछली की दुकानों से गंदा मांस खुली जगह पर फेंक दिया जाता है। इससे खाकर कुत्ते में मांस खाने की लत लगती जा रही है। इसके अतिरिक्त इन दिनों पोल्ट्री फार्म की संख्या भी अधिक हो गई है। पोल्ट्री फार्म में प्रतिदिन मरने वाले मुर्गाे को खुले में फेंक दिया जाता है। इसके खाने से भी कुत्ते अक्रामक हो रहे है।

dog_308_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600-1-1

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m