समीर शेख,बड़वानी। मध्य प्रदेश में इस समय सत्ता धारी पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपने कामों के बारें बता रहे हैं, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी आते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है। कई जगहों में तो बूंद-बूंद पानी के लिए ग्रामीणों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है। ऐसी तस्वीर बड़वानी जिले से सामने आया है। जहां ग्रामीण पानी के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। पीने के पानी के लिए 2 से 3 किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है। तब जाकर नालें या झिरी का गंदा पानी मिलता है।
दरअसल, बड़वानी जिले के पाटी क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां आकर ऐसा लगता है कि सरकार का विकास यहां आकर रुक सा गया है या यूं कह सकते हैं कि बड़े-बड़े दावे यहां खोखले साबित होते हैं। गोलगांव खेरवानी और सेमलेट गांव में पानी के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। यहां लोग 2 से 3 किलोमीटर दूर पानी लेने जाते हैं। वह भी किसी नाले से या झिरी से पानी भरना पड़ता है। यहां पानी की शुद्धता तो दूर की बात है.. लोगों को पानी मिल जाता है यही बहुत है। कई बार ऐसा भी होता है कि खराब पानी पीने से लोग बीमार हो जाते हैं। गांव की महिलाएं अपने सर पर पानी के बर्तन लेकर पहाड़ी के रास्ते पानी लेने जाती हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि गर्मी में जानवर भी पानी के लिए परेशान होते हैं। प्रेम सिंह, कुकता बाई और नोकरिया ने बताया कि हमने कई बार आवेदन निवेदन किया। जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत कराया। कलेक्ट्रेट तक जाकर समस्या बताई, लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता।
बाल विवाह रुकवाने गई पुलिस तो नाबालिग की जगह मां दुल्हन बनकर बैठ गई, फिर जानें आगे क्या हुआ?
अधिकारी दे रहे रटा रटाया जवाब
वहीं जब इस पूरे मामले पर हमने एसडीएम घनश्याम धनगर से बात की तो उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की समस्या आई थी, जिसके चलते बोरवेल करवाया गया था। यदि अभी भी इस तरह की समस्या है तो पीएचई ओर संबंधित पंचायत से मामले की जांच कराएंगे और अगर आवश्यक हुआ तो वहां पेयजल के लिए और बोरवेल से खनन करवाएंगे।
Shahdol News: अवैध कोयला परिवहन करते 3 ट्रैक्टर जब्त, ड्राइवर और मालिकों पर केस दर्ज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक