राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह का आयोजन किया जाएगा। शाम 4.30 बजे जहांगीराबाद स्थित लाल परेड मैदान में कार्यक्रम होगा। इसी के साथ आतिशबाजी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन होगा। कार्यक्रम में पुलिस बैंड कॉन्सर्ट, पुलिस ब्रास बैंड और आर्मी बैंड डिस्प्ले और पाइप बैंड संगीतमयी और मनोहारी प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि दिल्ली के अलावा केवल भोपाल में ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह का आयोजन होता है।
उल्लेखनीय है कि बीटिंग रिट्रीट एक प्राचीन सैन्य परंपरा है। यह उन दिनों से प्रचलन में है जब युद्ध में सैनिक सूर्यास्त के समय या उसके तुरंत बाद युद्ध करना बंद कर देते थे। जैसे ही बिगुलों से रिट्रीट की आवाज दी जाती थी, लड़ रहे सैनिक अपने हथियार बंद कर युद्ध के मैदान से हट जाते थे। इसलिये रंग, मानक आवरण और झंडे रिट्रीट पर उतारे जाते हैं। समारोह में मार्शल संगीत का मिश्रण और एक बैंड कार्यक्रम शामिल है, जिसके बाद रिट्रीट की ध्वनि सुनाई देती है।
आधुनिक भारत में बीटिंग द रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है। हर साल 29 जनवरी की शाम यानी गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया जाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


