भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर में अब जल्द ही वंदे भारत बनाए जाएंगे। साथ ही सेना के मेट्रो ट्रेन के कोच, ट्रक और सैन्य उपकरण भी बनाए जाएंगे। दरअसल, रक्षा मंत्रालय की कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) एमपी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है।
2500 करोड़ का हुआ निवेश
एमपीआरडीसी (MPRDC) ने यूनिट के लिए 200 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। इसके लिए कंपनी ने 2500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। सीहोर में पहली बार इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लगने से प्रदेश की एक अलग पहचान तो बनेगी ही। साथ ही रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।
पहली बार बेंगलुरु के बाहर यूनिट लगाएगा BEML
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 मई को बीईएमएल के बेंगलुरु प्लांट का दौरा करेंगे। इस दौरान वे आईटी सेक्टर के निवेशकों से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि BEML की एकमात्र यूनिट बेंगलुरु में है जहां आज तक ट्रेनों के कोच, सेना के वाहन, सैन्य उपकरण समेत अन्य सामान बनाए जाते हैं। वहीं अब कंपनी ने पहली बार शहर से बाहर दूसरी यूनिट के लिए मध्य प्रदेश का चुनाव किया है।
अर्थमूविंग उपकरण बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है, जो भारी उपकरण और रक्षा उपकरण बनाता है। यह एशिया में अर्थमूविंग उपकरण बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। यह रक्षा, रेल, खनन और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। BEML की स्थापना मई 1964 में हुई थी।
EML कई प्रकार के भारी उपकरण बनाती है
अर्थमूविंग उपकरण (डोजर, डंपर, उत्खननकर्ता, लोडर और शॉवेल)
रक्षा उत्पाद (भारी ट्रक, पुल प्रणाली और रिकवरी वाहन)
रेल और मेट्रो उत्पाद (मेट्रो कार, इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट और रखरखाव वाहन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें