कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ कुमार इंदर, मंडला। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश बाद एक ओर जहां पुलिस सट्टा और अवैध शराब के कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ग्वालियर जिले में पुलिस थाने के सामने ही सट्टा खिलाने का एक वीडियो सामने आया है। वहीं मंडला में जुआ, सट्टा, शराब जैसी अवैध गतिविधियों को लेकर बीजाडांडी जनपद उपाध्यक्ष ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।
ग्वालियर में पुलिस थाने के सामने सट्टा खिलाने का वीडियो वायरल
दरअसल, ग्वालियर जिले में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते सट्टेबाजों ने सट्टा खिलाने की जगह बदलकर शराब की आहातों पर सट्टा खिलाना शुरू कर दिया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जहां इंदरगंज थाने के ठीक सामने अंग्रेजी और देसी शराब की कंपोजिट दुकान है। जहां अहाते में काउंटर के नजदीक खड़ा युवक सट्टे की पर्ची लगाता हुआ रिकॉर्ड हुआ है। कहने को तो शहर भर में कई स्थानों पर सट्टा खिलाये जाने की सूचना रहती है, लेकिन सीएम के नशाखोरी और अवैध कारोबार पर एक्शन के निर्देश के बाद सट्टा कारोबार पर सख्त कार्रवाई देखने मिली है। जिसके चलते सट्टा कारोबारियों ने पुलिस को गुमराह करने शराब अहाते में सट्टा खिलाना शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर जांच की बात कही है।
छिंदवाड़ा में अपराधियों ने खेला खूनी खेल: एक सप्ताह में 6 लोगों की हत्या, पुलिस के हाथ अब भी खाली
गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो में एक युवक काउंटर पर अपने ग्राहकों से बातचीत करता हुआ दिख रहा है। जबकि दूसरा युवक काउंटर के दूसरी साइड में खड़े होकर पर्ची काटता नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह सब इंदरगंज थाने के ठीक सामने हो रहा है और पुलिस को इसकी कानो कान खबर नहीं है।
मंडला में चला रहा जुआ, सट्टा और शराबखोरी
इधर मंडला जिले के बीजाडांडी इलाके में खुलेआम चल रहे सट्टे और अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के कई इलाकों में आज भी शराब, जुआ जैसी अवैध गतिविधियां चल रही है, जिससे न केवल आसपास के इलाकों में अपराध बढ़ रहा है, बल्कि स्थानीय लोग भी इसके चलते परेशान है। इसी कड़ी में सोमवार को बीजाडांडी जनपद उपाध्यक्ष ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपते हुए इलाके में चल रहे खुलेआम सट्टे और अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की।
लोगों में बढ़ता जा रहा असंतोष
जिले से लेकर ग्रामीण अंचलों तक ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा का अवैध कारोबार खुलेआम न चल रहा हो। इस तरह खुलेआम संचालित हो रहे नशे के अवैध करोबार को लेकर कई बार पुलिस पर भी सवाल खड़े होते रहे है। इसके बावजूद इक्का दुक्का कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति कर दी जाती है। नशे के बढ़ते कारोबार से इलाके की जनता परेशान है। जिससे लोगों में लगातार असंतोष पनप रहा है।
पिछ्ले साल जुए के चक्कर में हुआ था गैंगवार
बता दें कि मंडला के बीजाडांडी के दशमेश द्वार में पिछले साल सट्टे को लेकर गैंगवार हुआ था। जिसमें शहर के हिस्ट्रशीटर बबलू पंडा की हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि दशमेश द्वार के पास हर दिन लाखों रुपए का सट्टा होता था। सट्टे पर कब्जा जमाने की बात को लेकर ही यह गैंगवार की घटना हुई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक