अमित पवार, बैतूल। एक जनप्रतिनिधि का प्रथम कर्यव्य होता है कि जिस जनता ने उसे चुना है वो उनके हर सुख-दुख का ध्यान रखे. हालांकि, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. ऐसे मामलों में अपनी मिसाल बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एक बार नहीं कई बार साबित कर चुके हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी विधानसभा के उन प्रतिभावान बच्चों को बिल्कुल भी निराश नहीं होने दिया. जिनका चयन भूटान देश में होने वाली लाठी स्पर्धा के लिए किया गया है. विधायक ने कुल 12 बच्चों को ढाई लाख रुपए की सहायता अपनी स्वयं की निधी से प्रदान कर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रदान की है.

दरअसल, बैतूल विधानसभा के 12 बच्चों का चयन भूटान में 4,5,6 अगस्त को होने वाली साउथ एशियन इंटरनेशनल लाठी स्पर्धा के लिए हुआ है. लेकिन विडंबना ये सामने आई कि इस स्पर्धा को राष्ट्रीय खेलों में शामिल नहीं किया जा सका है. इसलिए ऐसी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों पर होने वाले खर्च का कोई प्रावधान भी नहीं हो पाया है. ऐसे में इन बच्चों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो चुका था. किसी भी बच्चे में प्रतिभा तो है, लेकिन पारिवारिक स्थिति खराब होने की वजह से सपनों की ऊंची उड़ान उड़ने वाले बच्चों में निराशा का भाव घिरने लगा.

VIDEO: ट्रांसफर निरस्त होने पर ग्रामीणों ने प्राचार्य को घोड़ी पर बैठाकर घुमाया, IAS अधिकारी को लेकर प्रिंसिपल ने कहा- ईमानदारी से नहीं बने कलेक्टर

जब इसकी जानकारी बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को मिली तो उन्होंने निश्चय किया कि किसी भी स्थिति में बच्चों की इस अनमोल प्रतिभा को दबने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने तुरंत बच्चों के कोच को तलब कर इसका पूरा हिसाब किताब लिया और सभी चयनित बच्चों और उनके पालकों को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर ढाई लाख की सहायता प्रदान की. विधायक ने समाज सेवी संस्थाओं से भी बच्चों की प्रतिभा और खेल के प्रति उनके जुनून को उत्साहित करने के लिए सहायता की अपील की है. साथ ही उन बच्चों के चेहरों पर भी अब मुस्कान नजर आ रही है.

खदान में डूबी महिला का शव बरामद: सुसाइड या हुई हादसे का शिकार, जांच में जुटी पुलिस   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m