अमित कोड़ले, बैतूल। सांप का नाम सुनकर ही आंखों के सामने दहशत आ जाती है, लेकिन क्या हो जब आपके बैग के अंदर से ही जहरीला कोबरा निकल जाए। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से सामने आया है। जहां एक स्कूली बच्चे के बैग में पांच फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप छिपकर बैठा हुआ था। जब अंदर से फुसकारने की आवाज आई तो हड़कंप मच गया। बच्चे ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद सर्पमित्र को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। 

जब अपने ही बन गए जान के दुश्मनः पत्नी और बेटे ने ऑटो चालक पति को उतार दिया मौत के घाट, Video

मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के  ग्राम भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर का है। सूचना के बाद जब मौके पर स्नेक कैचर पहुंचा तो सांप कमरे में टेबल पर रखे बच्चे के स्कूल बैग में जाकर बैठ गया था। इसके बाद अंदर से ही जोर जोर से फुफकार मार रहा था।दरअसल परिसर के चारों तरफ जंगल होने से यहां कई प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं। 

स्कूटी सवार मां बेटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: बेटी की मौत, घायल मां जिला अस्पताल रेफर

सर्प विशेषज्ञ ने तत्काल ही बेहद सतर्कता के साथ स्कूल बैग को उठाया और मकान के बाहर खुले परिसर में लाया। जब उन्होंने बैग में से कोबरा को बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह बेहद आक्रामक होने लगा था। सर्प मित्र ने उसे स्नैक स्टिक की मदद से बैग से बाहर निकाला और डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ने के लिए लेकर गया। जिसके बाद घर वालों की जान में जान आई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m