अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां आंगन में सो रहे एक युवक को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी बिस्तर पर ही मौत हो गई। हैरानी वाली बात यह है कि जिस सांप ने युवक को काटा था, वह भी बिस्तर में ही मरा हुआ मिला। मृतक के शव को अस्पताल ले जाया गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना गंज थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव की है। ग्रामीणों ने बताया की मृतक मंगलू कल शाम बाजपुर मेहमान आया था। रात में गर्मी होने पर वह घर के बाहर आंगन में सो गया था। आज सुबह जब उसे उठाया तो वह उठा नहीं, जब उसके बिस्तर को हटाया गया तो कंबल से करीब तीन फुट लंबा मरा हुआ सांप पड़ा मिला।

प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर मारी गोली: युवती की मां बोली- बच्चों से गलती हो जाती है, ये है पूरा मामला

आशंका जताई जा रही है कि रात में नींद के दौरान मंगलू को इसी सांप ने डस लिया होगा। जिससे उसकी नींद में ही मौत हो गई होगी। परिजन मृतक के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने से मौत की असल वहज सामने आएगी। यह अजीबो गरीब घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बागेश्वर धाम पहुंचे मुन्ना भाई: संजय दत्त ने मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एकांत में की मुलाकात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m