छिंदवाड़ा/बैतूल/उमरिया। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मधुमक्खी के काटने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। इधर बैतूल में स्कूल जा रही छात्राओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में दो छात्राएं घायल हो गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उमरिया जिले में वैगन टिपलर में रैक शंटिंग करते समय मालगाड़ी के डिब्बों के बीच लगी कपलिंग खुल गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मधुमख्की के काटने से गर्भवती नवविवाहिता की मौत

शरद पाठक, छिंदवाड़ा। आमतौर पर मधुमक्खी के काटने से किसी की मौत नहीं होती, लेकिन तामिया क्षेत्र में एक ऐसा मामला आया है, जहां पर एक गर्भवती नवविवाहिता को खेत मे काम करते समय मधुमख्खी ने काट लिया। परिजनों ने पहले घरेलू इलाज किया पर हालत बिगड़ने पर उसे डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उसे रेफर भी किया लेकिन लगातार इलाज मिलने के बाद भी उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों का अनुमान है कि यह कुछ अलग तरह की मधुमक्खी थी। सामान्यतया ऐसी स्थिति देखने में नहीं आती है जब तक बहुत बड़ी संख्या में मधुमक्खियां ना काटे तब तक किसी की मौत नहीं होती। इस तरह की मधुमक्खी का पता लगाया जाना आवश्यक है।

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट: रसीद वाली लाइन में आगे निकलने की होड़ में हुआ झगड़ा, जमकर चले लात-घूंसे, देखें VIDEO

जुन्नारदेव पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नवविवाहिता साबरवती पति कैलाश इरपाची उम्र 23 साल निवासी लहगडुआ थाना तामिया की खेत में काम करते समय महिला को मधुमक्खी ने काट लिया। जिसे तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जिसके बाद जिला अस्पताल और वहां से नागपुर भी रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

स्कूल जा रही छात्राओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, घायल

शंकर राय,भैंसदेही (बैतूल)। बैतूल के भैंसदेही में दो छात्रा कुमकुम मस्की और भूमिका मस्की स्कूल जा रही थी। स्कूल जाते समय पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। जिससे दोनों ही घायल हो गई। राहगीरों और आम आदमी की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दमोह में करंट लगने से युवक की मौत: नाले में नहाने के दौरान हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आया, सिंगरौली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक ने तोड़ा दम

घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां फॉरेस्ट विभाग ने दोनों ही छात्रा को हर संभव मदद किए जाने को लेकर आश्वासन दिया है। दोनों ही छात्रा सगी बहने है।

उमरिया में बड़ी रेल दुर्घटना टली

संजय विश्वकर्मा,उमरिया। जिले में स्थित संजय गांधी थर्मल प्लांट बिरसिंहपुर में एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। दरअसल वैगन टिपलर में रैक शंटिंग करते समय कपलिंग खुली। मालगाड़ी का डिब्बा लुढ़कते हुए स्टॉपर से जा टकराया, जिससे स्टापर ध्वस्त हो गया। वहीं ओवरहेड लाइन, लाइटिंग टावर तोड़ते हुए गॉर्ड का पीछे लगा डिब्बा पटरी से उतर गया। इस दुर्घटना से लाइटिंग टावर टूटकर प्लांट के व्यस्ततम मार्ग पर गिर गया। गनीमत रही जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus