शंकर राय, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना कारगिल चौक की है। जहां ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने चैकिंग के दौरान एक युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की इस पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है युवक पुलिसकर्मियों से बदतमीज़ी से पेश आ रहा था।

MP में पूर्व कलेक्टर के घर लूट: हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम, घटना CCTV में कैद

मिली जानकारी के अनुसार युवक की मोटरसाइकिल में आगे-पीछे नंबर नहीं था, इसलिए ट्रैफिक पुलिस नियम के तहत जांच के लिए उसे रोक रहे थे। लेकिन इस दौरान युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गया और बहसबाजी करने लगा। विवाद इतना बढ़ा की मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। इस दौरान युवक ने एक सिपाही को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद बाकि  सारे पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटा। युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 

खुले सीवर चेंबर में गिरा टीवी रिपोर्टरः नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती, MP ऊर्जा मंत्री के निकाय क्षेत्र की घटना

वायरल वीडियो देखने पर पता चलता है कि सफेद शर्ट पहने युवक को पुलिसकर्मी कॉलर पकड़ कर खींच रहे हैं, जिस पर युवक ने अपना विरोध जाहिर किया। इसी बीच कुछ और पुलिसकर्मी भी मौके पर आ जाते हैं और खींचतान बढ़ जाती है। इतने में एक पुलिसकर्मी युवक को लात मारने लगता है। वहीं वीडियो में अन्य पुलिसकर्मी भी युवक पर थप्पड़ और घूंसे बरसाते हुए नज़र आ रहे हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus