अमित कोडले,बैतूल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. बैतूल में आज कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान घोड़ाडोंगरी से कांग्रेसी विधायक ब्रम्हा भलावी ने भाजपा पर 2018 में उनको ख़रीदने के आरोप लगा दिए.

इन आरोपों को लेकर जब उनसे पूछा गया तो विधायक भलावी ने बताया कि मेरी जीत के बाद 31 दिसंबर 2018 को भाजपा के कुछ नेता मेरे घर पर आए थे और बोले कि कमाई करने और मालामाल होने का समय है. आप भाजपा ज्वाइन कर लो हम आपको 50 करोड़ देंगे. कैबिनेट मंत्री भी बनाएंगे. इंदौर भोपाल में फ्लैट खरीदकर देंगे.

इतिहासकारों ने आदिवासी नायकों के साथ इतिहास लिखने में की गद्दारी: वन मंत्री शाह बोले- अकबर को तो महान बना दिया, लेकिन… पूर्व PM मनमोहन पर भी कसा तंज

जिस पर मैंने जवाब दिया कि कमलनाथ साहब ने मुझ छोटे से कार्यकर्ता को टिकट दिया है. यह काम मैं नहीं करूंगा. वे लोग अमित शाह और मोदी जी से भी बात कराने फोन लगाए थे. वे कौन थे उन्हें मैं नहीं जानता था. मैं नया विधायक था. मैं बीजेपी ज्वाइन ही नहीं करता, तो बात करके क्या करता ? वो टवेरा गाड़ी से आए थे. एक ने परिचय दिया था कि आमला से मैं कन्हैया ढोलेकर पूर्व विधायक हूँ.

विपक्षी दलों की पटना बैठक पर सियासत: शिवराज ने विपक्ष को कहा- सांप, बंदर और मेंढक, कमलनाथ ने किया पलटवार, बोले- हम बनेंगे जनता की वानर सेना

कांग्रेस विधायक के इस खुलासे के बाद भाजपा पर एक और आरोप लग गया है. इस आरोप से एक ओर कमलनाथ सरकार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा में गए कांग्रेसी विधायकों के मामले की यादें ताज़ा कर दी है. अब इस आरोप पर बीजेपी का क्या पलटवार आता है यह देखने वाली बात होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus