अमित पवार, बैतूल। आज शनिवार को भाजपा विधायक गंगा उइके एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया. विधायक ने गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम में आयोजन नहीं होने पर नगर पंचायत सीएमओ पर तानाशाही और लापरवाही पर के आरोप लगाए हैं.
दरअसल, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राजस्व महाअभियान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने राजस्व महाअभियान का विरोध जताया. विधायक ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी गई थी.
प्लॉट के नाम पर की 21 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोई आयोजन नहीं होने पर विधायक ने नगर पंचायत पर लापरवाही और तानाशाही का आरोप लगाते हुए वहां मौजूद अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. मामला उलझते देख एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने विधायक से माफी मांगी.
क्या है महाअभियान का उद्देश्य
महाअभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण करना है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक