अमित कोड़ले,बैतूल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज बैतूल में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। जहां उन्होंने 600 करोड़ से ज्यादा की 250  योजनाओं का भूमिपूजन लोकार्पण किया। वहीं महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे बताया गया कि आज तक इतना जन समूह कभी बैतूल में नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मुगल शासन आने के बाद से बहनें दोयम दर्जे की हो गई। बेटा जन्म लेने पर खुशी होती थी, बुढ़ापे का सहारा आ गया यह कहते थे। 

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक कल: वेब सीरीज को मिलने वाली रियायतें हो सकती है खत्म, जानिए किन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

सीएम ने कहा कि हालत ये  हो गई थी कि बेटी के आने की जानकारी होने पर कोख में ही बेटियां मारी जाने लगी थीं। बेटी नही बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। बेटियों के बिना दुनिया नही चल सकती। हमने पहले लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। 44 लाख 50 हजार लाडली बेटी प्रदेश में हैं। 50 प्रतिशत आरक्षण नही देते तो आज आधी आबादी राजनीति में हैं। पंच से लेकर मेयर, विधायक तक महिला बन रही हैं।

रिटायर्ड सैनिक का ग्रैंड वेलकम: सेवानिवृत लोकेंद्र सिंह के सम्मान में निकाला गया जुलूस, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

मंच से शिवराज ने कहा कि एक और क्रांति महिलाओं के लिए लाई जा रही है। पुलिस में 30 प्रतिशत भर्ती बेटियों की करेंगे। थाने में कोई घटना की शिकायत लेकर आए और पुरुष अफसर ही होंगे तो वह केसे बताएगी। हम इसलिए पुलिस की नौकरी में 30 प्रतिशत भर्ती बहनों की करेंगे। महिला के नाम पर एक प्रतिशत रजिस्ट्री का शुल्क लगेगा। इससे बहने संपत्ति की मालिक बन रही हैं।

लाड़ली बहना से बदलेगी तकदीर

सीएम शिवराज ने यहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भैया सावन के महीने में बहन को एक बार याद करता है। इसलिए विचार किया कि बहनों को हर माह कुछ दे पाऊं। रात भर सोचा और सुबह चार बजे लाडली बहना का ख्याल आया। हर माह उनके खाते में एक हजार रुपए नकद जमा करेंगे। अब बहनों के खाते में साल में 12 हजार रुपए आएंगे। बहुओं, सास को भी राशि मिलेगी। किसान सम्मान निधि भी मिल रही है। इससे घर की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

लाडले युवा योजना…! CM शिवराज से युवाओं ने पूछा- भांजों को कबसे मिलेंगे 1 हजार ? मामा ने दिया ये जवाब, VIDEO VIRAL

30 अप्रैल तक फार्म भरे जाएंगे

शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहना के आवेदन गांव में भरे जाएंगे। हर वार्ड में शिविर लगाए जा रहे हैं। 30 अप्रैल के बाद भी कोई रह गया तो भर लेंगे। चिंता काहे की भैया तो है ना बाद में भी भर देंगे। सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना में ई केवाईसी मुफ्त होगी। महिलाओं को केवाईसी के लिए एक रुपये भी नहीं देने होंगे। अगर किसी ने बहनों से पैसे मांगे तो वो सीधे  जेल जाएगा इधर बैतूल में 550 ग्राम पंचायतों की महिलाओं ने मिलकर सीएम के लिए 101 फीट की राखी बनाई और भाई शिवराज को भेंट की। 

धर्म-कर्मः संत दादा गुरु ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नर्मदा नदी का जल पीकर रहते हैं सिर्फ निराहार, बीजेपी नेता विजयवर्गीय और मेंदोला भी थे मौजूद

आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर चौक पर किया प्रदर्शन

वहीं 20 सूत्रीय मांगों को लेकर मुलाकात करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक लिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मुलाकात की मांग करने पर अड़े रहे है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus