अमित कोडले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से मुर्गी चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दंपति ने मुर्गी का पंख लेकर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस फरियादी के शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी अंतर्गत ओझाढाना का है।

फरियादी शिवप्रसाद वरकड़े ने बताया कि उसकी दो मुर्गियां चोरी हो गई हैं। जब वह मुर्गियां तलाश करते हुए मोहल्ले में सुभाष के घर पहुंचे तो वह मुर्गियां काटकर पका रहा था। वहीं मुर्गी के पंख वहीं पड़े हुए थे। जिसके बाद दंपति मुर्गी के पंख लेकर शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने ग्रामसभा की बैठक का किया बहिष्कार: पंचायत भवन के सामने दिया धरना, आबादी घोषित कर पट्टे जारी करने की मांग

आरोपी अब शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। बताया गया कि आरोपी कुल्हाड़ी लेकर घर के आसपास घूम रहा है। पुलिस का कहना है कि ओझाढाना के दंपति की दो मुर्गियां चोरी होने की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे थे। फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।

महाराणा की प्रतिमा का अनावरणः उदयपुर राजघराने के लक्ष्यराज बोले- इतिहास से जुड़ने के लिए किताबें जरूरी, बालिकाओं ने दिखाएं तलवारबाजी के करतब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus