अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के रहने वाले सीआरपीएफ जवान की उड़ीसा में चुनाव ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक मौत हो गई। आज शाम को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। जवान की अंतिम यात्रा में सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आया। यात्रा में शामिल हर व्यक्ति गमगीन नजर आया और सड़कों पर भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।

सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, 54 वर्षीय केवलराम यादव बेहद ईमानदार और कर्मठ जवान थे। उन्होंने अपनी ड्यूटी से कभी समझौता नहीं किया और उनकी मृत्यु भी अपने फर्ज को निभाते हुए हुई है। बताया जा रहा है कि उड़ीसा के कालाहांडी जिले ने पदमपुर के स्ट्रांग रूम पर मेजर केवलराम की ड्यूटी थी। 1 जून के दिन उन्हें अचानक दिल का दौरा आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बड़ी खबरः MP के सीआरपीएफ जवान की ओडिशा में मौत, ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक, राजकीय सम्मान के साथ बैतूल में दी जाएगी अंतिम विदाई

मेजर केवलराम यादव की पार्थिव देह को बैतूल लाया गया, जहां कुछ देर तक उनके पार्थिव देह को शहीद भवन में रखा गया। इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक केवलराम यादव जैसे निष्ठावान सैनिक को मृत्यु उपरांत पदक दिलाने के लिए अनुशंसा की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H