शंकर राय,भैंसदेही (बैतूल),रवि रायकवार,दतिया।  मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से दर्दनाक खबर सामने आई है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। बैतूल जिले के भैंसदेही से दर्दनाक सड़क हादसे में एक पांच साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। हादसा जिले के भैंसदेही में बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर हुआ। वहीं दूसरी घटना दतिया जिले से सामने आई है। जहां भांडेर थाना अंतर्गत लहार रोड पर हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। रविवार दोपहर करीब 2 बजे पैरा कुट्टी मशीन हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गई। इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।

Panna News: देव पर्वत दर्शन करने गए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

बैतूल में पांच साल की बच्ची की मौत 

बैतूल जिले के भैंसदेही से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक पांच साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

5.67 करोड़ गबन मामला: आरोपी बाबू की पत्नी और साला गिरफ्तार, पुलिस ने 29 लोगों पर दर्ज की है FIR

मिली जानकारी के मुताबिक घटना बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल रामदास कुमरे अपने परिवार के साथ ससुराल जा रहा था। तभी सावलमेडा-कोथलकुंड के बीच हाईवे पर एक ट्रक की चपेट में आ गया। भीषण सड़क हादसे में 5 साल की मासूम बच्ची खुशी मर्सकोले की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इधर अपनी आंखों के सामने बच्ची की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

जेपी नड्डा की मौजूदगी में मोना सुस्तानी, प्रीतम लोधी और उषा चौधरी BJP में शामिल: ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर प्रीतम ने कहा- मैं अपने बयान पर अब भी कायम

दतिया में ट्रैक्टर के चालक की मौत

दतिया जिले के भांडेर थाना अंतर्गत लहार रोड पर हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। रविवार दोपहर करीब 2 बजे ट्रैक्टर हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गई। इस घटना में ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया और लाइन बंद होने के बाद शव को कब्जे में लेकर भांडेर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus