अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैलूत जिले में शराब बेचने को लेकर कुछ लोगों का ढाबा कर्मियों के साथ विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर उन्होंने ढाबा कर्मियों के साथ बेदर्दी के मारपीट की। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के जीन, दनोरा की है। जहां हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे पर शराब बेचने को लेकर कुछ लोगों का वहां के कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर करीब 5-6 लोगों ने लाठी डंडों से कर्मचारियों के साथ बेदर्दी से मारपीट की। बेतहांशा पिटाई के कारण दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

किसान ने की खुदकुशी: दबंगों के चंगुल से पुलिस और प्रशासन ने जमीन नहीं कराई मुक्त, सल्फास की गोली खाकर पहुंचा थाने

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर नागपुर रेफर कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 324 के तहत केस दर्ज कर तीन आराेपियों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रॉपर्टी कारोबारी के घर हथियार लेकर घुसे नकाबपोश बदमाश, लूट की नियत से महिला को बनाया बंधक, कुत्ते ने ऐसे बचाया लूटने से घर    

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus