अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। मेट्रो सेवा, ई बस से लेकर कई मामलों में प्रदेश अन्य राज्यों को पीछे छोड़ रहा है। लेकिन आज भी एमपी के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है। बैतूल से एक झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है जो विकास के दावों की पोल खोल रही है। यहां पर ग्रामीनों ने सड़क न होने पर एक प्रसूता को खटिया पर लेकर 7 किलोमीटर दूर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया। महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।  

दरअसल भीमपुर ब्लॉक के चिल्लोर गांव से यह शर्मनाक तस्वीर देखने को मिली है। यहां एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा हुई थी। इसके बाद उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता था। उन्होंने एंबुलेंस को सूचित किया लेकिन सड़क नहीं होने और भारी बारिश की वजह से वाहन गांव तक नहीं पहुंच सकता था। इस वजह से एंबुलेंस गांव के बाहर ही खड़ी रही। महिलाओं ने उसका घर पर हीप्रसव करवाया जिसके बाद उसे खटिया पर लिटाया और जंगल के दुर्गम रास्तों से गुजरकर सात किलो मीटर दूर खड़े वाहन तक पहुंचाया गया। यहां से उसे भीमपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया। महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर है। 

जिले के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री, BJP के पांचों विधायक

जिस क्षेत्र से यह शर्मसार तस्वीर सामने आई है, उस जिले के सांसद दुर्गादास उइके केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री हैं। जिले में पांचों विधायक भाजपा के हैं। लेकिन तब भी स्थिति बदतर है। 

ग्रामीण सड़क के लिए कई बार आवेदन कर चुके थे लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया। अब इस तरह की घटना सामने आने के बाद क्या जिम्मेदार इस पर कोई फैसला लेंगे या फिर इस गांव के लोगों को इसी तरह जिंदगी गुजारनी होगी, यह देखने वाली बात है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m