अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बैतूल जिले से सामने आया है. जहां जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने किसान परिवार के तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, यह घटना चाेपना गांव की है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में आधा एकड़ जमीन को लेकर कोर्ट में मामला लंबित था. जिसमें एक पक्ष की जीत हो गई, लेकिन हारने वाले पक्ष के लोग कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करने को तैयार नहीं हुए और गांव मे मीटिंग करवाने की बात कही. मीटिंग की सूचना देने के बहाने दूसरे पक्ष के लोग विवादित खेत में पहुंचे. जहां किसान परिवार खेत में सब्जी का रोपण कर रहे थे.

इस दौरान हारने वाले पक्ष के 14 लोग मौके पर पहुंचे और किसान परिवार के तीन सदस्यों को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. एक किसान को तो चेहरे पर जूते से मारा गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. घायल किसान परिवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं अब चोपना थाना पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है और हमलावरों को हिरासत में लिया जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m