अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में अवैध तरीके से रेत खनन और परिवहन का खेल जारी है। इसी कड़ी में बैतूल जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन ने दो रेत कारोबारियों पर 1 अरब 37 करोड़ 41 लाख 35 हजार का जुर्माना लगाया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अन्य रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

कांग्रेस में सर्जरी का दौर शुरू: 230 विधानसभा अध्यक्ष को हटाया गया, यूथ अध्यक्ष बोले- काम न करने वालों के लिए कोई जगह नहीं

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सुर्यवंशी और खनिज विभाग ने अवैव रेत खनन और परिवहन करने वाले अंकुर उर्फ रिंकू राठौर और अरशद कुरैशी पर 1 अरब 37 करोड़ 41 लाख 35 हजार का जुर्माना लगाया है। दरसअल, पिछले दिनों कलेक्टर और खनिज विभाग की टीम ने रेत माफिया के ठिकानों पर दबिश दी थी और 2 पोकलेन सहित भारी मात्रा में रेत के भंडार जब्त किए गए थे। जबकि रेत माफिया के 10 गुर्गों पर मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद कलेक्टर और खनिज विभाग ने जुर्माने की कार्रवाई की है। जबकि अन्य पांच अन्य रेत कारोबारियों पर 36 लाख 40 हजार 9 सौ रुपए का जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H