अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक व्यापारी के गोदाम में छापामार कार्रवाई की है और भारी मात्रा में मावा जब्त किया है. पुलिस ने सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भिजवा दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मावा नकली है या असली इसका खुलासा होगा.
नर्मदा में रेत उत्खनन पर कार्रवाई: अवैध तरीके से हो रहा था खनन, माफियाओं में हड़कंप
जानकारी के अनुसार, यह मामला बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के नीमपानी गांव का है. दरअसल, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को शिकायत की मिली थी कि एक व्यापारी के गोदाम में भारी मात्रा में मावा का स्टॉक रखा हुआ है. सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम मौके पर दबिश दी.
टीम ने मौके से 300 किलो ग्राम मावा बरामद किया है. जिसकी सैंपल जांच के लिए भोपाल भिजवाया गया है. जांच रिपोर्ट आने बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच रिपोर्ट आने तक विक्रेता का नाम गुप्त रखा गया है. फिलहाल, खाद्य विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, विभाग की इस कार्रवाई के बाद अन्य व्यापारी में हड़कंप मच गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक