![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में स्थित एक कबाड़खाने से कई सारे बम के खोल बरामद हुए हैं। वहीं एक बम एक्टिव है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया और पूरे इलाके को सील कर दिया है। साथ ही एयरफोर्स के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है और बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया है।
दरअसल कोतवाली के लोहापुल ख़ंजनपुर इलाके में एक कबाड़खाना है। कबाड़ी ने बताया कि उसने एयरफोर्स अमला से लोहे का कबाड़ खरीदा था। आज जब उसने उसकी बोरी खोली तो उसमें से कबाड़ बम के 15 खोल बरामद किए गए। साथ ही 1 जिंदा बम भी बरामद हुआ है। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। इटारसी से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। कुछ देर में एयरफोर्स की टीम भी मौके पर पहुंच सकती है।
कहां से आए बम के खोल
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कबाड़खाने के अंदर बम के खोल बरामद किए हैं। बम के खोल कहाँ से लाए गए हैं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन संभावना है कि ये खोल बैतूल के आमला एयरफोर्स स्टेशन से लाए गए होंगे या फिर इटारसी के पास ताकू प्रूफ रेंज से भी ये खोल लाए जा सकते हैं। बैतूल पुलिस ने आमला एयरफोर्स के अधिकारियों को सूचना दी है। साथ ही इटारसी से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है।
कबाड़खाने का संचालक गिरफ्तार
कबाड़खाने के संचालक के बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है । कबाड़खाने के मालिक ने बताया कि बर्तन के बदले कबाड़ खरीदने वाले युवक उसके पास ये कबाड़ लेकर आए थे जिनमें बम के खोल मिले हैं । अगर कबाड़खाने में जिंदा बम बरामद होगा तो ये एक बड़ा मामला हो सकता है ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक